अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गत दिनों सड़क दुर्घटना हुई मृत्यु के कारण मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री गर्ग ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत जितेन्द्र उर्फ जीतू चौहान के वैध वारसान उसकी पत्नी रीनाबाई बेवा जितेन्द्र उर्फ जीतू चौहान निवासी साडिया पानी तहसील हरसूद पूर्व निमाड़ खण्डवा को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायत स्वीकृत की है।
Views Today: 2
Total Views: 76