लाड़ली बहना योजना में लग रही लाइन

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश शासन द्वारा आम महिलाओं को मदद करने के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में समस्या खत्म होने के स्थान पर बढ़ती जा रही है। इसकी संपूर्ण प्रक्रिया में पात्र महिलाएं अपने दस्तावेज तैयार करने में जुटी हुई हैं। लेकिन कई तरह की समस्याओं का अभी भी सामना करना पड़ रहा है। इसके तहत या तो आधार में उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आधार, समग्र आईडी आदि में नाम लिखने की स्पैलिंग या अन्य जानकारी में कोई फर्क है। इसमें सुधार कराने के लिए महिलाएं सेंटर या फिर आधार सेंटरों के चक्कर लगा रही हैं। जहां सर्वर बंद रहने से भी उन्हें घंटों परेशान होना पड़ रहा है। इस कारण शहर एवं जिले के सभी शासकीय और प्रायवेट आनलाईन सेंटरों पर काफी भीड़ जमा हो रही है। इस भीड़ में हितग्राहियों के फार्मों की उचित ढंग से जांच नहीं हो पा रही। इसके नतीजन से एक-एक फार्म जमा करने में काफी टाईम लग रहा है।

भीड़ से बैंकिंग कामकाज प्रभावित

बैंकों में भी केवायसी कराने के लिए काफी लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। यहां बार-बार सर्वर बंद होने से भारी असुविधा हो रही है। सामन्य से अधिक भीड़ आने से बैंकिंग कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा होने शुरू हो गए थे। फार्म जमा होने की प्रक्रिया के बाद से ही महिलाओं को दस्तावेज संपूर्ण कराने के लिए बैंक और अनलाइन सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। क्योंकि समग्र पोर्टल पर इसकी प्रक्रिया बारबार बंद हो रही है।

बैंकों में सामान्य बैंकिंग कामकाज के अलावा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का अचानक भार बढ़ गया है। इससे बैंकिंग कामकाज तो गड़बड़ाया ही साथ में सर्वर पर अतिरिक्त लोड बढ़ गया है। इससे लगता है कि योजना की पहली खेप में 30 अप्रैल तक अधिकांश हितग्राही शायद अपने फार्म समय पर न जमा करा पाएं। इस कारण उन्हें दूसरी खेप में फार्म जमा करने का इंतजार करना पड़ सकता है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!