खंडवा। नगर निगम प्रांगण में लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के साथ ही आधार एवं समग्र आईडी संशोधन कराने को लेकर भी काउंटरों पर सुबह से ही भीड़ लग रही है। अधिक भीड़ होने से महिलाओं के साथ ही छोटे मासूम बच्चे भी परेशान हो रहे हैं।
लाडली बहनों के सम्मान वाले मुख्यमंत्री के आयोजन वाले दिन भी नगर निगम के व अन्य काउंटर बंद रहे। बीच में लगातार छुट्टियां भी आती रही हैं। कभी सर्वर की समस्या भी हो जाती है। इसकी वजह बताई जा रही है कि यहां महिलाओं की भीड़ रहती तो सभा में कौन जाता? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं।
यह बात अलग है कि महिलाएं सुबह से लाइन लगकर खड़ी रहती है। वह छोटे बच्चों को भी साथ ला रही हैं। पीने के पानी तक को तरस जाती हैं। कई महिलाओं के साथ तो स्थिति यह है कि देर तक लाइन में खड़े होने के कारण उनके पतियों को टिफिन लाकर देना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कहा कि काउंटर बढ़ाकर व्यवस्थाएं बनाई जाए।