अनोखा तीर, हरदा। खाद्य एवं औषधि विभाग के दल ने मंगलवार को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। निरीक्षण के दौरान दल ने टिमरनी में जय माता दी एवं जय मां शेरावाली चाट सेंटर से फुल्की के पानी के 2 नमूने लिए। इसके अलावा करताना से पनीर, भादूगांव से शक्कर व जीरावन तथा सोडलपुर से दाल का नमूना लिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 56