अनोखा तीर, हरदा। विगत दिनों मुम्बई में वर्ष 2023 के अंतर्राष्ट्रीय लॅक्मे फैशन वीक आयोजित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश से हरदा जिले की सुनयना शुक्ला का चयन हुआ। इस शो में प्रदेश के हरदा जिले से पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली प्रतिभागी हैं। वे हरदा निवासी दिलीप शुक्ला की सुपुत्री हैं। उन्होंने मात्र 21 वर्ष की उम्र में इतने बड़े स्तर पर आयोजित फैशन शो में हिस्सा लेकर फिल्मी दुनिया के मशहूर सितारे शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, जीनत अमान के साथ रैंप पर कैटवाक कर सभी का दिल जीता। ज्ञात हो सुनयना कि ड्रेस बॉलिवुड के मशहूर ड्रेस डिजाईनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की है। सुनयना शुक्ला की उपलब्धि पर हरदा के सांस्कृतिक एवं सामाजिक बंन्धुओं तथा सर्वब्राह्मण समाज ने बधाई दी।
———————–
Views Today: 2
Total Views: 48