अनोखा तीर, हरदा। राहुल गांधी की सदस्यता की अयोग्यता और अडानी प्रकरण पर मोदी की चुप्पी पर युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में जवाब दो मोदी जी पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर रही है। हरदा जिले में भी पूर्व विधायक डॉ.आर के दोगने के निवास पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर जवाब दो मोदी जी पोस्टकार्ड कैम्पेन की शुरुआत की। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद में युवाओं की आवाज उठाते हुए जब मोदी जी से अडानी एवं अन्य उद्योगपतियों से उनके संबंध के बारे ंमें पूछा गया तो उनकी आवाज को दबाने हेतु षड्यन्त्र पूर्वक उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई। युवा कांग्रेस द्वारा मोदी जी से जवाब मांगने हेतु जिले विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर मोदी जी जवाब दो के पोस्टकार्ड युवाओं से भरवाएंगे एवं युवाओं की आवाज एवं सवालो का जवाब मोदी जी से मांगेंगे। युवक कांग्रेस नेता अजय सिंह राजपूत ने कहा कि चूंकि हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि को संसद में प्रश्न नहीं पूछने दिए जा रहे हैं। इसलिए अब पोस्टकार्ड के माध्यम से पूरे देश का युवा सीधे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेगा। जिसके तहत हमारे द्वारा आज जवाब दो मोदी जी पोस्टकार्ड कैम्पेन की शुरुआत की है। जिसमे हम मोदी जी से कुछ सवालों के उत्तर जानना चाह रहे हैं। प्रेसवार्ता में युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, कृष्णा विश्नोई, संजय पांडेय, फिरोज चौहान उपस्थित थे।
————————–
Views Today: 2
Total Views: 42