चुनावी जमावट : विधानसभा चुनाव के पहले 7 कलेक्टर के बदले

schol-ad-1

 

भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने भोपाल समेत सात जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। गृह मंत्री के रिश्तेदार भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है तो इंदौर बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम इंदौर की कमिश्नर प्रतिभा पाल को विंध्य के रीवा जिले में कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद हैं और उसे देखते हुए सरकार ने पुलिस अधिकारियों के बाद अब आईएएस अफसरों को भी प्रशासनिक जमावट करते हुए 19 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण पदस्थापना गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार अविनाश लवानिया को भोपाल जिले से हटाते हुए राज्य शासन ने जल निगम में एमडी बनाकर भेजा है। वहीं, इंदौर में दो दिन पहले हुए बावड़ी हादसे में नगर निगम की जिम्मेदारी को नजरअंदाज करते हुए वहां पदस्थ कमिश्नर प्रतिभा पाल को रीवा जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।

*सीएम के अपर सचिव कौशलेंद्र भोपाल कलेक्टर बने*

महत्वपूर्ण पदस्थापनाओं में भोपाल कलेक्टर की कमान मुख्यमंत्री ने अपने अपर सचिव कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी है। वहीं, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है। शाजापुर कलेक्टर मनोज पुष्प को जिले की कमान तो सौंपी गई है लेकिन शाजापुर की तुलना में छोटे जिले नीमच में पदस्थ किया गया है। अविनाश लवानिया के अलावा जिन कलेक्टरों को हटाकर मैदानी पदस्थापना से दूर रखा गया, उनमें मंडला की हर्षिका सिंह, दमोह के एस कृष्ण चैतन्य हैं।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!