संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण का किया भूमिपूजन  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के जल संसाधन तथा मत्स्य पालन विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने वार्ड क्र. 17 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस भवन की लागत लागत 25 लाख रुपए है। इसके अलावा मंत्रीद्वय ने नगर पालिका हरदा के 10 नए कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट ने अपने उद्बोधन में लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को राशन मिलना चाहिए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना महिलाओं को लिए आर्थिक रूप से मजबूत करेगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेड़िया ने लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है वे हमेशा हर क्षेत्र में आगे रहती है।

लाड़ली बहना योजना के शिविर का जायजा  

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने नार्मदीय धर्मशाला में आयोजित लाड़ली बहना योजना के शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ महिलाओं के फार्म आनलाइन भी किए। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में हरदा शहर के वार्ड क्र. 4 हनुमान वार्ड, वार्ड क्र. 6 शहीद भगतसिंह बाई, वार्ड क्र. 5 नरसिंह वार्ड, वार्ड क्र.7 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड की महिलाओं के आवेदन जमा किए जा रहे हैं। इस दौरान मंत्रीद्वय ने महिलाओं को नाश्ता व छाछ वितरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कंचन, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, डीएफओ अंकित पांडे, भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!