बहनों की जिंदगी बदलेगी लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री

schol-ad-1

राधेश्याम सिन्हा, बैतूल। मध्यप्रदेश में महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और समाज में इज्जत की जिंदगी देने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है और अब लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी। जिसके चलते हमारी बहने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सकेगी तथा समाज को जगाने का काम भी कर सकेगी। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम एवं महिला सम्मेलन में कही। बैतूल के पुलिस ग्राउंड में 3 मार्च को प्रदेश स्तरीय अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम एवं महिला सम्मेलन में अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढाई घंटे बैतूल में रुके। उन्होंने मंच में पहुंचते ही अपने चिर परिचित अंदाज में जिले भर से लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की जिंदगी बदलने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बैतूल में सामाजिक क्रांति का शंखनाद करने आया हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को देख कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बैतूल में बहनों का समुद्र उमड़ पड़ा है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना लाने से बेटियों का सम्मान बढ़ा है। पहले पता चलने पर बेटियों को कोख में ही मार डालते थे कोख को कत्ल खाना बना लेते थे। लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना से अब लड़कियों की संख्या पुरुषों के बराबर की हो गई है। यही नहीं बहनों की जिंदगी बदलने के लिए लाड़ली बहना योजना को शुरू किया है। इस योजना से बहनों की आर्थिक दशा में बदलाव आएगा। महिलाओं को राजनीति में 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम भाजपा सरकार ने ही किया है। जिसके बदौलत आज हर क्षेत्र में महिलाएं राज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भी 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जबकि पुलिस विभाग में आरक्षण की बात हमने जब रखी तब पुलिस के बड़े अफसरों ने भी इनका विरोध किया। लेकिन आज मध्य प्रदेश पुलिस में महिलाओं की संख्या सम्मानजनक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को भाजपा का साथ देने के लिए मु_ी बांधकर संकल्प दिलाना नहीं चुके। साथ ही उन्होंने वादा भी ले लिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब लाड़ली बहना सेना बनाने जा रही है उसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं की पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कमिश्नर नर्मदापुरम द्वारा किया गया।

सीएम ने किया 7 सौ करोड़ का भूमिपूजन व शिलान्यास

बैतूल में आयोजित राज्य स्तरीय अधिकार पत्र वितरण एवं विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित करने के पूर्व सभा स्थल पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। जानकारी के मुताबिक लगभग 102 कार्यों के सात सौ करोड़ का भूमिपूजन और शिलान्यास सीएम ने किया है।

मुलताई में बनेगा ताप्ती कारीडोर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन के दौरान ताप्ती की नगरी मुलताई में ताप्ती कारीडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुलताई में ताप्ती कॉरिडोर बनाए जाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।

बहनों ने भेंट की 101 फीट लंबी राखी

जिले की ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची एनआरएलएम की बहनों द्वारा तैयार की गई 101 फीट की लंबी राखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच पर भेंट की। सीएम भी इतनी बड़ी लंबी राखी की प्रशंसा करने में नहीं चूके और वे मंच से बोले कि बहनों का प्यार की निशानी इस राखी को मैं कैसे अपने साथ ले जाऊं इस विषय पर मैं विचार कर रहा हूं।

सीएम ने बांटे भू अधिकार पत्र

बैतूल के पुलिस ग्राउंड में 3 मार्च को आयोजित महिला सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। जहां उन्होंने प्रतीकात्मक स्वरूप बैतूल जिले के सभी 10 विकासखंड के पांच पांच हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र सौंपे।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!