प्राविण्य सूची में हरदा डिग्री के २६ छात्र-छात्राओं ने बनाया स्थान

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 की प्रावीण्य सूची जारी की गई है। जिसमें नगर के हरदा डिग्री कॉलेज के 26 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारकर महाविद्यालय का परचम लहराया। विभिन्न पाठ्यक्रमों में हरदा जिले के कुल 30 छात्र-छात्राओं में से हरदा डिग्री कॉलेज के 26 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय व हरदा जिले को गौरवान्वित किया है। एक साथ महाविद्यालय के 26 विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि है जो महाविद्यालय की एकेडमिक तैयारियों की श्रेष्ठता को बयां कर रही है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफलता प्राप्त करके विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में एमएसडबल्यू कोर्स में प्रथम स्थान वीणा जैन ने प्राप्त किया। साथ ही सरिता ने द्वितीय स्थान, पवन गुर्जर ने तृतीय एवं आस्था चौबे ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एमकॉम की छात्रा अफरोज शाह ने प्रथम स्थान एवं स्वाति धनगर ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। एमएससी बायोटेक में प्रथम स्थान सना खान एवं तृतीय स्थान मोनिका ने प्राप्त किया। बीसीए की सीमा ने सूची में तृतीय स्थान, शुभम पांड्या ने चतुर्थ स्थान, तृप्ति पटेल ने पांचवा, आस्था अग्रवाल ने छठवां, कृष्णा अग्रवाल ने आठवां एवं विकास सोलंकी ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीबीए में शिफा खान ने छठवां एवं शिवानी बघेल ने आठवां स्थान पाया। बीकॉम ऑनर्स में नम्रता रोचलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी में अक्षत शर्मा ने द्वितीय स्थान, शिवानी ढोके ने सातवां साथ व गरिमा चौरसिया ने नोवां स्थान प्राप्त किया। एमएससी बॉटनी में मीनू ने द्वितीय स्थान एवं नीलम जायसवाल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। पीजीडीसीए में काजल तलरेजा ने छटवां स्थान एवं स्वाति रघुवंशी ने सातवां स्थान प्राप्त किया। फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स में रूपल पुनासे ने चतुर्थ स्थान एवं मेघा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में एक साथ 26 विद्यार्थियों के नाम बच्चों के परिश्रम के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों के परिश्रम का फल हैं जो महाविद्यालय की एकेडमिक सफलता को बताता हैं। महाविद्यालय बच्चों के सर्वागींण विकास के उद्देश्यों को पूरा करने में निरंतर गतिमान है। सफलतम विद्यार्थियों की उपलब्धि पर महाविद्यालय के डायरेक्टर गिरीश सिंहल, श्रीमती अभिलाषा सिंहल, उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव, श्रीमती सोनिया मोढ़, सत्येंद्र परिहार एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई दी।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!