विकास पवार बड़वाह – नगर के एमजीरोड पर लगने वाले जाम से अब जल्द ही नगरवासियों को निजात मिलेगी ।जिसके लिए नपा सीएमओ केशव सिंह डुडवे और नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इंजीनियर और अन्य नपा स्टाफ के साथ शनिवार दोपहर एमजी रोड का निरीक्षण कर दुकानों की नपती की । जहा मुख्य चौराहे से गोल बिल्डिंग तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है ।इस मामले में नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया की हम नगरवासी विगत कई सालो से देखते आ रहे है की नगर के एमजीरोड पर दुकान मालिक अपनी दुकानों का सामान दुकानों के बाहर रख देते है । तो कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेले वालों को खड़ा कर देते है ।ऐसी स्थिति में एमजी रोड से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालकों को इन दुकानों के अतिक्रमण का सामना करना मजबूरी बनता है । वही ऐसी स्थिति में एमजी रोड भी सकरा हो चुका है ।जिसको लेकर आज नपती की गई है ।जिसमे मुख्य चौराहे से गुरू नानक मार्ग तक की सड़क की चौड़ाई 44 फिट नापी गई है । वही आगे सत्ती घाटे तक की चौड़ाई 28 से 30 फिट तक ही रह गई है ।जिसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए सत्ती घाटे के नाले के दोनो तरफ पांच पांच फीट अतिरिक्त आरसीसी निर्माण कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी ।जबकि जिन स्थानों पर नाली बनी है । उन स्थान पर सीमेंट की सिलेप डाली जाएगी । और जहा नाली नही बनी उस स्थान पर नाली का निर्माण किया जाएगा । इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है । अब सोमवार तक संबंधित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर बुधवार से इस निर्माण कार्य का श्री गणेश कर दिया जायेगा । श्री गुप्ता का कहना है की एम जी रोड पर संचालित दुकानों और भवनों को तोड़ने की हमारी और परिषद की कोई मंशा नहीं है ।इसलिए हम केवल दुकानों के सामने अतिक्रमण में बने ओटले और उन स्थानों के शेड को हटाकर केवल मार्ग का चौड़ीकरण कर रहे है ।ताकि दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को उनके वाहन खड़े करने की उचित जगह मिल सके ।वही एमजी रोड पर त्यौहारों पर होने वाली भीड़ से वाहन चालकों को निकलने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
एमजी रोड के पुराने नाले पर अभी नही टूटूंगे भवन ——
नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया की एमजी रोड पर पुराने नाले पर बने भवन तोड़ने की हमारी कोई मंशा नहीं है ।यह इसलिए की आज यदि हम इन भवनों को तोड़ते है तो काफी लोगो का नुकसान होगा ।जिसको देखते हुए फीलाल दुकानों के बाहर बने ओटले और शेड हटाकर सड़क मार्ग चौड़ा करने के साथ ही नाली का निर्माण करवाया जायेगा । वही गोल बिल्डिंग के समीप गणेश मार्ग जाने वाले रास्ते को भी चौड़ा किया जायेगा ।उन्होंने कहा की पूर्व में इस मार्ग से ट्रक निकल जाता था ।लेकिन आज इस मार्ग पर दोनो तरफ दुकान मालिकों ने काफी हद तक अतिक्रमण कर रखा है । जहा आज एक बड़े वाहन को निकलने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है ।जिसको देखते हुए इस मार्ग को भी चौड़ा किया जायेगा ।ताकि इस मार्ग से कोई भी बढ़ा वाहन या इमरजेंसी वाहन मौलाना आजाद मार्ग तक आसानी पहुंच सके ।श्री गुप्ता ने एम जी रोड के रहवासियों से विनम्र अपील की है की इस सड़क चौड़ीकरण कार्य में हर दुकानदार और रहवासी नगर पालिका को सहयोग करे ।ताकि हम अपने व्यापार के साथ बड़वाह शहर की सुंदरता को भी बरकरार रख सके ।
नाले और कुएं पर संचालित दुकान मालिक को जारी होंगे नोटिस ——
एमजी रोड से पत्ती बाजार जाने वाले मार्ग पर सीएमओ श्री डुडवे ने नाले और दुकानों का निरीक्षण किया । जहा दो दुकानें नाले के ऊपर और एक दुकान प्राचीन कुएं पर बने होने की जानकारी सीएमओ को मिली ।जिसे देख सीएमओ ने तीनों दुकान मालिकों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए ।जबकि नपा इंजीनियर आशीष राठौर ने दुकान मालिकों को अपने मकान और दुकान के दस्तावेज नगर पालिका में दिखाने की बात कही ।उल्लेखनीय है की नगर पालिका परिषद शहर में रिक्त पड़ी अपनी भूमि को अपने कब्जे में लेने के लिए सख्त दिखाई दे रही है ।जिसके तहत शनिवार दोपहर में नपा इंजीनियर आशीष राठौर ने थाने के सामने रिक्त पड़ी नपा की भूमि पर नपा का बोर्ड लगवा दिया है ।जबकि नगर में ऐसे कई स्थानों पर अभी शेष है जहा बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जाएगी ।
Views Today: 2
Total Views: 68