अनोखा तीर, खंडवा। इसी वर्ष मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक विधानसभा में पहुंचकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता से रूबरू हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहना योजना प्रारंभ की। जिसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। आदिवासियों के जीवन को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में पैसा एक्ट लागू किया है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अप्रैल को जिला मुख्यालय खंडवा में पहुंचकर खंडवा के समीप रतागढ़ बाल सुधारगृह के पीछे एक आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। संभवत: श्री चौहान लाडली बहना योजना के साथ ही आदिवासियों के उत्थान के लिए पैसा एक्ट पर अपने उद्बोधन देंगे। वहीं लाखों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी इस अवसर पर करेंगे। गुरुवार को जहां खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा कलेक्टर, एसपी के साथ सभा स्थल का अवलोकन किया गया। वहीं शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरसूद रोड पर सभा स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर वनमंत्री विजय शाह के साथ कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 44