अनोखा तीर, हरदा। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले एक युवक ने कड़ी मेहनत के बूते पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उन्हें जैव विविधता विषय पर ये उपलब्धि मिली है। इस उपलब्धि पर परिवार समेत पूरे गांव में हर्ष है। अधिवक्ता सुखराम बामने ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक बीएल चाकरडे के भतीजे राजेंद्र सिंह ने पीएचडी कर जिले का नाम गौरान्वित किया है। इतना ही नही, एक दिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में राजेंद्र बतौर प्राथमिक शिक्षक मॉडल स्कूल किल्लौद के लिये चयन हुआ है। परिवारजन तथा शुभचिंतकों ने राजेन्द्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहां बताना होगा कि परिवार के अथक सहयोग से राजेन्द्र ने ये मुकाम हासिल किया है। इसके लिये परिवार से लगातार प्रेरणा मिलती रही। समाजिकजनों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ राजेंद्र सिंह के पिता कन्हैयालाल चाकरड़े जो कि मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण तथा शिक्षा में मदद करते थे। पुत्र को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नही था। इधर, छात्रावास से मिली जानकारी के अनुसार डॉ राजेंद्र सिंह हॉस्टल का सबसे होनहार छात्र रहा है, जो कि छात्रावास की अन्य योजना के लिये भी चयनित हुआ है। उन्होंनें बताया कि आगे की पढ़ाई के लिये राजेन्द्र भोपाल आ गया था। जहां पीएचडी थिसिस में उनका विषय जूलॉजी अंतर्गत लाइफ साइंस में था। इस मौके पर राजेंद्र के पिता कन्हैयालाल, माँ कमलेश देवी और धर्मपत्नी कविता चाकरड़े समेत बीएल चाकरडे, किरण चाकरडे, अजय ओनकर, ब्रजमोहन कनारे, एससी सिटोले,कविता चाकरडे, शासकीय अधिवक्ता सुखराम बामने सहित हॉस्टल के सहपाठी रहे साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Views Today: 2
Total Views: 122