अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा वृत्त अंतर्गत आगामी रबी सीजन के संभावित भार को देखते हुए कृषक उपभोक्ताओं को शासन के निर्देशानुसार 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने के लिए गहन समीक्षा कर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा अनूप सक्सेना ने बताया कि इसके तहत गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय के लिये आवश्यक वोल्टेज एवं भार हेतु नए सब स्टेशनों का निर्माण, वर्तमान सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने का कार्य, सब स्टेशनों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना आदि कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा 132 के. व्ही. सब स्टेशन सुल्तानपुर से 33/11 केव्ही गहाल सब स्टेशन तक 80 लाख रुपए की लागत से नई 33 केव्ही लाइन का निर्माण किया जा रहा है, यह कार्य आगामी लगभग 15 दिवस में पूर्ण कर लिया जावेगा, जिससे कि कुकरावद, रहटगांव, झाड़बीडा, पानतलाई क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का वोल्टेज प्रदाय किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि सोनतलाई, रेलवां, एड़ाबेड़ा व झाड़पा क्षेत्र की वोल्टेज समस्या के निराकरण हेतु सोनतलाई सब स्टेशन में 1500 केव्ही क्षमता के कैपेसिटर बैंक की स्थापना की जा रही है। इसी प्रकार तजपुरा, करताना, लछौरा, भवरास एवं छीपानेर क्षेत्र की वोल्टेज व भार की समस्या के समाधान के लिए तजपुरा सब स्टेशन में अतिरिक्त 5 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नयागांव, जामली एवं आदमपुर में 33/11 केव्ही क्षमता के सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा निर्माण संबंधी कार्यवाही की जा रही है। उन्द्राकच्छ क्षेत्र में उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय के लिये एवं भार की समस्या के समाधान के लिए उन्द्राकच्छ सब स्टेशन को 132 केव्ही उपकेन्द्र सिवनीमालवा से विद्युत प्रदाय की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी कार्यों के साथ-साथ हरदा जिले की सम्पूर्ण 33 के.व्ही. लाइनों के भार को वहन करने हेतु 132 केव्ही सब स्टेशन हरदा में 63 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले के किसानों को इस मूंग सीजन एवं आगामी रबी सीजन में बढ़ते हुए भार की संभावना के अनुरूप सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने हेतु हरसंभव प्रयास एवं कार्यवाही की जा रही है। विभाग का यह प्रयास, जिले के उपभोक्ताओं के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है।
Views Today: 2
Total Views: 58