अनोखा तीर, हरदा। स्व. श्री श्रीकृष्ण राठी के जन्म शताब्दी उपलक्ष्य में श्रीजी क्लीनिक के तत्वावधान विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 अप्रैल रविवार को स्थानीय बृजनाथ बंशीलाल भारत पेट्रोलियम कुलहरदा पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक लगाया जाएगा। इसमें एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन गोल्ड मैडलिस्ट एवं डीएनबी कॉर्डियोलाजी डॉ. शैली माहेश्वरी राठी, बांबे हास्पिटल इंदौर एवं फोर्टीस हास्पिटल गुड़गांव के पूर्व आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. अंशुम राठी तथा बीडीएस, एमआईडीए डॉ. अस्मिता राठी बंग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। आयोजक परिवार ने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, फेफड़ों की कार्यक्षमता, हड्डियों के घनत्व की जांच नि:शुल्क की जाएगी और फ्री-डेंटल चेकअप होगा। वहीं लैब संबंधी सभी जांच और श्रीजी क्लीनिक हरदा में एक्स-रे पर 30 फीसदी छूट मिलेगी। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए इच्छुकजन एलआईजी कालोनी स्थित श्रीजी मेडिकल स्टोर खेतवाली मैया पर आज से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 36