अनोखा तीर, टिमरनी। शुक्रवार को जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रेन बसेरा भवन टिमरनी में नगर परिषद द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया गया। जिसमें योजना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर पंजीयन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान श्री गर्ग द्वारा वार्ड क्र. 2 निवासी राधा पत्नी आशीष मिश्रा का पंजीयन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा रोहित सिसोदिया के द्वारा भी एक महिला फूलबति पत्नी नारायण वार्ड क्र.3 का मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन किया गया। तथा दोनों अधिकारियों के द्वारा पंजीयन होने पर उनको बधाई के साथ-साथ राशि प्राप्त होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अनुभाग अधिकारी टिमरनी, तहसीलदार टिमरनी, एसडीओपी पुलिस, विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 26