अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को आयुष विभाग द्वारा करीबी ग्राम मगरधा में आयुष रोगनिदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक पद्धति में चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण किया गया। इसके साथ ही काढ़ा वितरित किया गया। वहीं मरीजों की ब्लड प्रेशर और शुगर की भी जांच की गई। इस शिविर में 327 लोगों ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधि का लाभ प्राप्त किया। इस 238 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। साथ ही 72 मरीजों की ब्लड शुगर की जांच की गई। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आयुष विभाग की डॉ. प्रियंका मीणा वर्मा, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. शारदा आहाके, डॉ. शिवनारायण काजल, डॉ. सूरज कवडे, डॉ. अजय जायसवाल एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।
Views Today: 2
Total Views: 32