बग्गी पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले रामराजा

schol-ad-1

 महाराजा वाघ ढोल ताशा पथक नागपुर के द्वारा विशेष प्रस्तुति पर 

 

 *खूब थिरके युवा महिला पुरुष भगवा मय हुआ नगर* 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

भगवान श्री राम के जन्म के दूसरे दिन आज 31 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 से श्री राम मंदिर आठनेर में भगवान राम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर भ्रमण के लिए बग्गी पर सवार होकर नगर वासियों को दर्शन देने के लिए राम मंदिर से निकले एवं नगर के मेन रोड बाजार चौक होते हुए बस स्टैंड मरी माता मंदिर रेस्ट हाउस तहसील रोड होते हुए चक्रवर्ती मोहल्ला पटेल मोहल्ला राम मंदिर मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक जहां पर दही लाइ मटकी फोड़ने के बाद यह जुलूस पुनः राम मंदिर पहुंचा जहां भगवान राम का विशाल जुलूस समाप्त हुआ ज्ञात रहे कि इस वर्ष शहर में लगातार भारी प्रचार-प्रसार के साथ नागपुर के महाराज वाद्य ढोल ताशा पथक के द्वारा विशेष प्रस्तुति इस भगवान राम के नगर भ्रमण के दौरान दी गई जिसका नगर में जगह-जगह फुल वर्षा कर भारी स्वागत किया गया साहू समाज की महिलाएं एवं पुरुष भगवा माय एक जैसी पोशाकों में दिखाई दे रहे थे पूरा नगर भगवा में हो गया था भगवान राम के जुलूस में सभी जन समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं जगह-जगह सभी समाज के लोगों ने भगवान राम का स्वागत किया नगर के पूर्व सरपंच रामदयाल जी जीतपुरे द्वारा भगवान राम के इस विशाल शोभायात्रा में चल समारोह में चल रहे सभी अतिथियों का जूस पिलाकर स्वागत किया एवं फूलों की वर्षा कर इस चल समारोह को उनके द्वारा भगवान राम का पूजन कर सभी से गले मिले एवं इस चल समारोह को आगे बढ़ाया पूरा वही नगर के इंद्राणीज्वेलर्स के सामने

इंद्राणीबंधुओं द्वारा भी भगवान राम के जुलूस का फुल वर्षा का भव्य स्वागत किया गयानगर भ्रमण कर यह चल समारोह राम मंदिर पहुंचा एवं मंदिर में भव्य आरती के साथ यह जुलूस समापन हुआ

 

*श्री बाथरी साहू समाज ने* *माना आभार*

श्री बाथरी साहू समाज के अध्यक्ष बंसी लाल जी लहरपुरे ने समाज के द्वारा भगवान श्री राम की जो चल समारोह झांकी निकाली गई थी उसमें नगर के सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग देने वाले सभी नगरवासियों पुलिस प्रशासन नगर पालिका प्रशासन एवं सभी आम जनों का आभार व्यक्त कर भविष्य में ऐसा आयोजन में हमेशा नगर वासियों का ऐसा ही सहयोग मिलता रहे ऐसी कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!