आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आबकारी विभाग के दल ने गत दिवस ग्राम छीपानेर में दबिश देकर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन पर आबकारी विभाग के दल ने ग्राम छीपानेर में दबिश देकर फुलचंद केवट के मकान से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन, 4 पाव अंग्रेजी शराब एवं 6 केन बियर, नानुराम के मकान से 14 पाव देशी मदिरा प्लेन, बसंत के मकान से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा गोविंद के मकान से 4 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जप्त किए मुद्देमाल का अनुमानित मूल्य 4822 रुपए है। कार्यवाही में वृत्त टिमरनी प्रभारी केसी चौहान, वृत्त खिरकिया प्रभारी दीपिका वाईकर व वृत्त हरदा प्रभारी संग्रामसिंह गोरे सहित समस्त आबकारी आरक्षकों व नगर सैनिकों का योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 158

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!