अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गत दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री गर्ग ने एनएच 59 हाइवे पर शासकीय कॉलेज के पास ट्रक एवं मोटर सायकिल भिड़ंत होने से मृत 4 व्यक्तियों अभिषेक मीणा के वैध वारसान कृष्णाबाई पत्नी पदमसिंह निवासी पाचौर तहसील नरसुल्लागंज, नितेश मीणा के वैध वारसान गायत्रीबाई पत्नी रामौतार मीणा निवासी बरखेड़ी तहसील नरसुल्लागंज, अंकुल के वैध वारसान निर्मलसिंह आत्मज नंदू गौंड निवासी गागिया तहसील सिवनी व सरस्वती के वैध वारसान निर्भयसिंह आत्मज नंदू गौंड निवासी गागिया को 15-15 हजार की आर्थिक सहायत स्वीकृत की है। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने ट्रक दुर्घटना में मृत ड्राइवर मनीष परते की मृत्यु पर वैध वारसान राजंती परते निवासी गोदना तहसील सतवास को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
Views Today: 2
Total Views: 150