अनोखा तीर, हरदा। शहर की एलआईजी कालोनी स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में राधा माधव समिति के महिला मंडल द्वारा नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ का गुरूवार को रावनवमीं के दिन समापन हुआ। इस दिन सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान की महाआरती की। वहीं प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ। महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य उमा अग्रवाल ने बताया कि कालोनी के शंकर मंदिर में महिलाओं के सहयोग से धार्मिक आयोजन सफल हुआ। उन्होंनें बताया कि गुढ़ी पड़वा से प्रारंभ नौ दिवसीय रामायण पाठ का गुरूवार को भक्तिभाव के समापन हुआ। इससे पहले प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 8 बजे तक रामायण पाठ जारी था। जिसमें कालोनी के रहवासियों समेत महिलाओं का सक्रिय सहयोग मिला। पूरे नौ दिनों तक चले रामायण पाठ में सभी ने श्रद्धाभाव के साथ अपनी सहभागिता निभाई।
Views Today: 2
Total Views: 46