आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का नजारा है। जहां सुबह होते ही दुकानें सड़क तक फैल जाती हैं। जिससे पूरे दिन अव्यवस्था का आलम रहता है। यह समस्या केवल मुख्य बाजार घंटाघर पर ही नही बल्कि अन्य इलाकों में भी यही हाल है। इनमें विवेकानंद कॉम्पलेक्स और वरदान कॉम्पलेक्स शामिल हैं। इस बारे में जागरूक नागरिकों का कहना है कि दुकानों की वजह से बाजार की सड़के सकरी-सकरी दिखाई देती हैं। जिसके चलते यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को खासी दिक्कतें होती हैं। पूर्व में शिकवा-शिकायतों के बाद कड़ी कार्यवाही भी हुई थी। परंतु समय के साथ-साथ फिर वही ढ़र्रा देखने को मिल रहा है। जबकि, इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई की दरकार है। क्योंकि तीज-त्यौहारों पर यहां व्यवस्थाएं पटरी से उतर जाती हैं। जिसे देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 34