इधर, रामभक्ति में डूबा पूरा शहर

schol-ad-1

 

रामनवमीं के अवसर पर जहां सुबह से मठ-मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन हुआ, वहीं देर शाम मुख्यालय पर श्रीराम दरबार चल समारोह निकाला गया। खंडवा बायपास स्थित दक्षिणमुखी बालाजी हनुमान मंदिर से प्रारंभ चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। इस बीच जगह-जगह चल समारोह का स्वागत किया, वहीं पुष्पवर्षा कर रामभक्तों का अभिनंदन किया। इस मौके पर हाथों में धर्मध्वजा थामे युवाओं ने प्रभु श्रीराम के जयघोष लगाएं। जिससे पूरा वातावरण रामभक्ति में डूबा नजर आया। इधर, चल समारोह में प्रभु श्रीराम की 15 फीट की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रही। खुले ट्राले में सवार श्रीराम की प्रतिमा को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े। वहीं राम, लक्ष्मण, जानकी की सजीव झांकी व मलखम समेत अन्य करतब भी दिखाए गए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया है। इस दौरान धर्मप्रेमीजनों ने श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना की। अंत में घंटाघर स्थित बड़ा मंदिर पहुंचकर चल समारोह का समापन किया गया। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 22

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!