आयोजन समिति द्वारा शहर को भगवा रंग में
_सजाया गया ।_
*आठनेर मुकेश सोनी*
श्री राम नवमी पर्व पर क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति आठनेर द्वारा राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। एवं श्री राम जन्मोत्सव पर श्रीराम शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो पर निकाली जाएगी। श्री बाथरी युवा साहू समाज समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि विगत 40 वर्षों की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें नागपुर के महाराज पथक के कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीराम शोभायात्रा नगर के श्री राम मंदिर से बाजार चौक से मेन रोड होकर बस स्टैंड बड़ी माता मंदिर से विश्राम ग्रह होते हुए चक्रवती मोहल्ला पटेल मोहल्ला से होकर हनुमान मंदिर पहुंचेगी। युवा साहू समाज ट्रस्ट समिति आठनेर द्वारा शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर को भगवा रंग के झंडों से सजाया जा रहा है एवं नगर में जगह जगह शोभायात्रा के फ्लेक्स बैनर एवं स्वागत द्वार से सजाया जा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा यह भी बताया गया कि विशाल शोभायात्रा के आयोजन पर जगह जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत एवं नगर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा पेयजल व्यवस्था की जाएगी। श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति द्वारा क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से इस विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की गई है।।
Views Today: 2
Total Views: 50