विकास पवार बड़वाह – आज शहर में राम नवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।इसकी के तहत शाम करीब 5 बजे नागेश्वर मंदिर परिसर से शहर के मुख्य मार्गो पर श्री राम भगवान की शोभा यात्रा निकाली जायेगी । इस शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर बड़वाह पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है ।जिसके अंतर्गत दोपहर करीब 12.30 बजे स्थानीय थाने परिसर से शहर के मुख्य मार्गो पर फ्लैक मार्च निकाला गया ।जिसमे एसडीएम बी एस क्लेश,एसडीओपी विनोद दीक्षित, तहसीलदार रंजना पाटीदार, जगदीश गोयल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बाहरी क्षेत्रों से आए पुलिस जवान मौजूद रहे । फ्लैक मार्च में पहले प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस जवान स्थानीय थाने से अपने वाहनों में सवार होकर नागेश्वर मंदिर पहुंचे । जहा से सभी ने कदमताल मिलाकर शहर के कालंका माता रोड,झंडा चोक, एमजी रोड से मुख्य चौराहे पहुंचे । जहा से जय स्तंभ चौराहे होकर पुनः थाने परिसर पहुंचे। जहा फ्लैक मार्च का समापन हुआ ।इस दौरान एसडीओपी विनोद दीक्षित ने बताया कि शहर में होने वाले राम नवमी पर्व के लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह तैयार है । हमारे द्वारा रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर पूर्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें हमने समिति सदस्यों एवं दोनो समुदाय के लोगो को जुलूस निकलने के दौरान लागू नियमों की जानकारी दी थी । जिसमें हमने उन्हें बताया था कि जुलूस के दौरान किसी भी धार्मिक स्थानों पर ज्यादा देर जुलूस ना रोका जाए ।धार्मिक गीतों के अलावा अन्य कोई फिल्मी गीतों का उपयोग नहीं किया जाए । वही किसी भी धार्मिक स्थानों के सामने किसी प्रकार के गलत नारेबाजी ना की जाए ।उल्लेखनीय है की श्री राम नवमी और रमजान माह एक साथ होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बड़वाह शहर के लिए अलग अलग स्थानों से पुलिस बल भेजा है ।ताकि शहर में होने वाले आयोजन शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो ।
Views Today: 2
Total Views: 36