आंध्रा के लिए बैतूल और नर्मदापुरम से हो रही सागौन की तस्करी

schol-ad-1

प्याज की बोरियों के पीछे छिपाया था सागौन के लट्ठे 

गणेश पांडे भोपाल- बैतूल और नर्मदापुरम जिलों में वन माफिया बड़े पैमाने पर सागौन की तस्करी कर रहे हैं। इसकी एक और बानगी तब सामने आई जब बैतूल में वन विभाग के उड़नदस्ते ने नागपुर की तरफ जा रहे सागौन से भरे ट्रक को नेशनल हाइवे पर घेराबंदी करके पकड़ा। ट्रक में लाखों रुपये की सागौन को रद्दी और प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गयाथा। उड़नदस्ते की घेराबंदी के बीच एक आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है। विजयानंतम टी आर डीएफओ, दक्षिण वन मंडल बैतूल ने बताया कि मंगलवार की रात बैतूल के मुख्य वन संरक्षक को सूचना मिली कि नर्मदापुरम की तरफ से एक ट्रक के अंदर रद्दी और प्याज की बोरियों के नीचे सागौन के लट्ठे छिपाकर महाराष्ट्र की तरफ ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद वन अमले के उड़नदस्ते ने बैतूल नागपुर फोरलेन पर जगह जगह सर्चिंग शुरू की। इस बीच मुलताई के पास एक ट्रक दिखाई दिया जिस पर रद्दी भरी दिखी। उड़नदस्ते ने ट्रक को घेर लिया लेकिन इससे पहले एक आरोपी भाग निकला वहीं ट्रक का ड्राइवर वन अमले की गिरफ्त में आ गया जो उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और लकड़ी लेकर महाराष्ट्र की तरफ जा रहा था।वन विभाग के अधिकारी पकड़े गए आरोपी राजा केवट से पूछताछ कर रहे हैं।

इस खुलासे के बाद एक बार फिर ये साफ हो गया कि बेहतरीन क्वालिटी के सागौन को लेकर मश्हूर सतपुड़ा के जंगलों में सागौन माफिया कितने बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, जो जंगलों से सागौन की बेतहाशा कटाई करके तस्करी कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी से अभी कई राज बाहर आना बाकी है।

अभी और हो सकते हैं बड़े खुलासे

जब्त की गई सागौन की अनुमानित कीमत 7 लाख से ज्यादा बताई गई है लेकिन लकड़ी की नपाई के बाद इस कीमत में इजाफा हो सकता है। ट्रक के नम्बर से मालूम हुआ कि ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर ग्रामीण क्षेत्र का है। वहीं इस तस्करी के लिए बैतूल और नर्मदापुरम जिलों में कहां-कहां अवैध कटाई की गई इसका खुलासा होना भी अभी बाकी है।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!