आपसी सद्भाव से मनाएं त्यौहार : एसडीएम  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सिराली। पुलिस थाना परिसर में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी एमके बम्नहा ने कहा कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्यौहार सद्भाव पूर्वक मनाएं। मालूम हो कि गुरुवार को नवरात्रि की नवमी तिथि और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव के दौरान निकाली जाने वाली शोभायात्रा और रमजान महीने के चलते प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने दोनों ही पक्ष के नागरिकों से आपसी सामंजस्य और सद्भाव रखते हुए त्योहार मनाने का आह्वान किया गया। विगत वर्षों के अनुभव देखते हुए एहतियातन उपाय और उसकी पुनरावृत्ति दोबारा ना हो पाए इसलिए प्रशासन ने समय से पहले ही दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम महेश बम्नहा, एसडीओपी उदयभान सिंह, तहसीलदार भरत अहिरवार, टीआई मदन पवार सहित सभी अधिकारियों ने नगर के गणमान्य नागरिक, विश्व हिंदू परिषद, उत्सव व आयोजन समितियों के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी मांगे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रयोग ना किया जाए। किसी भी जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!