अनोखा तीर, हरदा। गेहूं उपार्जन के लिए बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मीटिंग हाल में सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शैलेष दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी एसबी वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त करने वाली कम्पनी आरबी एसोशिएट्स के प्रतिनिधियों ने दिया। प्रशिक्षण में किसानों से एफएक्यू क्वालिटी का गेहूं परीक्षण, ऑनलाइन मोबाइल एप से उपार्जन की जानकारियां दर्ज करना, नान एफ ए क्यू पाये जाने पर उसकी जानकारी मोबाइल एप पर दर्ज करने के संबंध में सर्वेयरों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारियों ने बताया कि जो गेहूं नमीयुक्त है उसे सुखाकर लाने के लिए तथा जिसे अपग्रेड कर खरीदा जा सके। उस गेहूं को साफ करने के लिए किसानों को समझाइश दें।
Views Today: 2
Total Views: 44