अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को हंडिया तहसील अंतर्गत धनगांव क्लस्टर में समरसता शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत रेलवां, धनगांव, छिदगांव एवं नीमगांव में समरसता शिविरों आयोजित किए गए। शिविरों के दौरान कुल 44 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका निराकरण मौके पर ही किया गया। इनमें जाति प्रमाण पत्र के 15, बीपीएल कार्ड के 2, ऋण पुस्तिका के 8 एवं भूमि बंधक के 10 प्रकरण शामिल हैं। शिविर में हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, अमलशुदा खसरा, किस्त बन्दी की नकल एवं ऋण पुस्तिका वितरित भी की गई। इसके अलावा रहटगांव तहसील के सौताड़ा क्लस्टर के तहत ग्राम सौताड़ा, नांदवा, धौलपुरकला में समरसता शिविर आयोजित किए गए। शिविर में नायब तहसीलदार रहटगांव, राजस्व निरीक्षक सोडलपुर सहित ग्राम पटवारी उपस्थित रहे। शिविर में नामांतरण, अद्यतन खसरा नकल का वितरण, जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका वितरण, विभाजन संबंधी एवं अन्य समस्याओं सहित 54 आवेदनों का निराकरण किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 32