निर्यात संवर्धन बोर्ड की बैठक संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन बोर्ड और जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केआर उइके, लीड बैंक प्रबंधक राहुल बजाज सहित विभिन्न अधिकारी और उद्योगपति भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। समिति द्वारा बैठक में एमएसएम ई प्रोत्साहन योजना के तहत विकास अनुदान के प्रकरण स्वीकृत किए गए। उल्लेखनीय है कि एमएसएम ई प्रोत्साहन योजना के तहत संबंधित उद्योगपति को प्लांट मशीनरी और भवन लागत का 40 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत किया जाता है।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!