अनोखा तीर, हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी माल में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने बुधवार को सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार १७ वर्षीय बालिका ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली लाया गया था, जहां से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतिका के परिजन घटना के समय गांव में ही तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान युवती घर पर अकेली थी। उस समय उसने यह कदम उठा लिया।
Views Today: 2
Total Views: 30