अनोखा तीर, हरदा। किसानो से शाासन द्वारा गेहूं व चने का उपार्जन उन्ही किसानों से किया जाएगा, जिन्होने पंजीयन उपार्जन हेतु करवाया है। किसान जिस उपार्जन केन्द्र पर उसकी उपज विक्रय करना चाहें वह उस उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करवाकर उस किसान द्वारा निर्धारित तिथि पर उसकी उपज विक्रय कर सकते हैं। किसानों को उसकी उपज की राशि का भुगतान आधार आधारित व्यवस्था से किया जाएगा, किसान के बैंक खाते से आधार नम्बर जुड़ा है तथा यह आधार बैंक के एनपीसीआई से जुड़ा हुआ है, इसकी पुष्टि हेतु शाासन द्वारा एक रुपए संबंधित किसान के बैंक खातें में आनलाईन भुगतान किया गया है, जिन किसानों के बैंक खाते में उक्त एक रुपए सफलतापूर्वक जमा हो चुका है। उन किसानो की स्लॉट बुकिंग हो पाएगी। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि ऐसे किसान जिनके बैक खातों में एक रुपए नहीं पहुंचा है, वह उनके बैंक खाते जिस बैंक में हो, वहां संपर्क करें। कि उनके बैंक खाते से आधार जुड़ा हुआ है या नहीं तथा यह आधार लिंक्ड बैंक खाता से जुड़ा हुआ है या नहीं। उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने पर किसानों की उपज उपार्जन हेतु स्लाट बुक हो पाएंगे। शासन ने यह व्यवस्था इसलिए की है कि किसानो द्वारा उनकी उपज के विक्रय के पश्चात उनके सही बैंक खाते में त्वरित भुगतान हो सकें।
Views Today: 2
Total Views: 50