अनोखा तीर, खिरकिया। रामनवमी को लेकर छीपाबड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक एसडीओपी उदयभान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में थाना प्रभारी संदीप जाट मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक संदीप जाट ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस मौके एसडीएम महेश कुमार बमन्हा, एसडीओपी उदयभान सिंह बागडी, थाना प्रभारी संदीप जाट, जेई तरुण वर्मा, संग्राम सिंह इरलावत, अनिल जैन सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण पार्षदगण पत्रकारगण उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 58