अनोखा तीर, हरदा। पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल ही में जारी तबादला सूची में अफसरों की नवीन पदस्थापना की है। इसी क्रम में हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का इन्दौर स्थानांतरण हो गया है। श्री अग्रवाल इन्दौर में उपायुक्त यातायात का दायित्व संभालेंगे। उनके स्थान पर संजीव कंचन को हरदा का नया पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया है। श्री कंचन ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस दौरान जिले की महत्वपूर्ण जानकारी एक-दूसरे से साझा करने के साथ ही आवश्यक बिन्दूओं पर भी चर्चा की। इसी दिन नवागत एसपी संजीव कंचन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल भी हुए।
Views Today: 2
Total Views: 38