अनोखा तीर, हरदा। हंडिया तहसील क्षेत्र के ग्राम सुरजना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितताएं करना संबंधित दुकान संचालक को महंगा पड़ गया है। दरअसल, जांच दौरान गड़बड़ी उजागर होने पर दुकान की पूर्व संचालनकर्ता संस्था कृष्णा स्वसहायता समूह सुरजना की विक्रेता मनीषा निशोद के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इधर, कार्रवाई के चलते ऐसे कार्यो में लिप्त लोगों में हड़कम्प मच गया है। खाद्य विभाग के मुताबिक दुकान संचालक के विरूद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नियुक्ति उमाहिया ने बताया कि संस्था की विक्रेता ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण के लिये आवंटित सामग्री में हेराफेरी की है। जिसके चलते जांच दौरान 29.49 क्ंिवटल गेंहू, 6.59 क्ंिवटल चावल, 1.96 क्ंिवटल नमक, 0.24 क्ंिवटल शक्कर, 5.48 क्ंिवटल मोटा अनाज और 325 लीटर केरोसीन के स्टॉक में अनियमितता पाई है। सुश्री उमाहिया ने बताया कि कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर जहां मामले की जांच की थी। वहीं, एसडीएम के निर्देश पर दुकान का आवंटन भी निरस्त करने की कार्यवाही हो चुकी है। इसी मामले में दुकान संचालिका के विरूद्ध मंगलवार को प्रकरण कायम कराया है।
————————–
Views Today: 2
Total Views: 42