अनोखा तीर, हरदा। एलआईसी कार्यालय में पॉलिसी करने पहुंचा एक युवक उस समय हैरत में पड़ गया, जब उसके बैग मे रखे रुपये गायब थे। देखते ही देखते एलआईसी कार्यालय में माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि युवक के बेग में करीब 2 लाख रूपए रखे थे। जिससे पॉलिसी कराई जानी थी। इस बीच सूचना पाकर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं संबंधित व्यक्ति से रूपयों के बारे में पुछताछ करने के साथ ही अन्य बिन्दूओं पर पड़ताल कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल राठौर ने बताया कि इसकी खबर मिलते ही टीम को रवाना कर दिया था, जो एलआईसी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। साथ ही फरियादी व एलआईसी के कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि इस मामले में फरियादी ने उस समय असमंजस्य में डाल दिया, जब उसने ये कहा कि घर जाकर देखता हूं कहीं रूपए वहीं तो नही छोड़ आया। इसके बाद पुलिस ने फिलहाल फरियादी को घर समेत जहां-जहां वह गया था, उस जगह पर पता लगाने व अच्छे से याद करने की बात कही है। श्री राठौर ने बताया कि पुलिस हर एक पहलू की बारिकी से जांच कर रही है।
10 दिन से सीसीटीवी बंद
गौरतलब यह है कि एल आई सी कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा विगत 10 दिनों से बंद बताये जा रहे हैं
Views Today: 2
Total Views: 28