अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिचाई हेतु तवा बांध से पानी छोड़ा। तवा बांध से पानी छोड़ने के पूर्व मंत्रीद्वय एवं अन्य अतिथियों के साथ तवा बांध के पास स्थित शिवालय में पहुंच कर भगवान शिवजी की पूजा अर्चना की। साथ ही कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, दर्शनसिंह चौधरी, पीयूष शर्मा, यंशवत पटेल, संतोष पारिख, एडीएम मनोज ठाकुर, जल संसाधन अधीक्षण यंत्री आरआर मीणा, उपसंचालक कृषि जेआर हेड़ाउ सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और किसान व नागरिक शामिल रहे। तवानगर रानीपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि- मध्यप्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 6-7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का विस्तार हुआ है। जिसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में मूंग का उत्पादन बढ़ रहा है। मूंग का रकबा 1 लाख 9 हजार से बढ़ाकर 4 लाख हेक्टेयर हुआ है। हरदा जिले तक हजार करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि असमय हुई वर्षा से फसलों हो हुई क्षति के संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। हरदा, खंडवा, डिंडोरी, शहडोल, सीहोर सहित कई जिलों की भूमि सिंचित होगी। हरदा जिले की अत्यंत महत्वाकांक्षी शहीद इलाप सिंह उदवहन सिंचाई योजना के तहत जिले के 118 गांव की 68 हजार 890 हेक्टेयर जमीन जो सिंचित नहीं हो रही थी। वह अब सिंचित होगी। हरदा जिला प्रदेश का पहला शत प्रतिशत सिंचित जिला बनेगा।
Views Today: 2
Total Views: 28