लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदल देगी : सीएम

schol-ad-1

अनोखा तीर, नसरुल्लागंज। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देवी शक्तिपीठ सलकनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्रि के मौके पर हम शक्ति की उपासना करते है। इस लिए सभी प्रदेशवासियों पर माँ का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने इस दौरान कहा कि भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश की बहनों की सेवा का भी अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन हर शहर , ग्राम व हर वार्ड में भरे जा रहे है। यह योजना मेरी बहनों की जिंदगी बदल देंगी और वह आत्मविश्वास से इज्जत की जिंदगी जी सकेंगी। सीएम ने कहा कि जब मेरी बहनों को पैसों की जरूरत होती थी तो उन्हें दूसरों के आगे हाथ फैलाने पड़ते थे और वह परेशान रहती है। अब मेरी ऐसी बहनों को हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि बहनों की प्रतिमाह आय 20 हजार रुपए भी है तो उन सबको इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश की हर महिला मेरे बहने है श्रावण में तो एक बार भाई बहन को कुछ न कुछ जरूर देता है लेकिन मुझे लगा कि एक बार देने से काम नही चलेगा। इस लिए मैने तय लाड़ली बहना योजना बनाई जो बहनों की जिंदगी बदल देंगी। अब बहनों के पास पैसे आएंगे तो वह दूसरे पर आश्रित नही होंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को बहन पूजा मालवीय ने कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और मुख्यमंत्री ने उन्हें योजना का फार्म भेंट किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, गोपाल मुकाती, सलकनपुर ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू दायमा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने की माँ विजयासन की पूजा-अर्चना

चैत्र नवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कुलदेवी प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देर शाम को विजयासन मैया एवं भगवान भैरव की पूजा-अर्चना कर संध्याकालीन आरती में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने यहां पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए विजयासन मैया से प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!