अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गेहूं व चना उपार्जन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, उपसंचालक कृषि एमपीएस चन्द्रावत, सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त वासुदेव भदोरिया, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव सहित नापतौल, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्र पर फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों की सुविधा के लिए शेड, पेयजल व बैठने की व्यवस्था की जाये ताकि उन्हें परेशानी न हो। उन्होने उपार्जन के लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपार्जन से पूर्व सेवा सहकारी समितियों के प्रबन्धकों तथा सर्वेयर्स का प्रशिक्षण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उपार्जन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने तथा ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र लगाने के निर्देश भी बैठक में दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि वेयरहाउसों की मैपिंग का कार्य अभी से कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि किस वेयरहाउस में कितना स्थान रिक्त है। उन्होने नापतौल निरीक्षक को उपार्जन से पहले तौल कांटों की जांच करने के लिए कहा। उन्होने निर्देश दिए कि उपार्जन संबंधी पूरी जानकारी पोर्टल के साथ-साथ रजिस्टर में भी दर्ज की जाए।
Views Today: 2
Total Views: 50