अनोखा तीर, हरदा। जिला स्तरीय कौशल समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि शहरी आजीविका मिशन के कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत हरदा, टिमरनी व सिराली में बेरोजगार युवाओं को प्लम्बर, विद्युत लाइनमेन, सौलर सिस्टम रिपेयरिंग, हैंडपंप मैकेनिक, सोशल मीडिया मैनेजर, सोशल मीडिया एज्युकेटिव, हेल्थ केयर जैसे व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रशिक्षण उपरान्त इन प्रशिक्षित युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण व अनुदान की सुविधा भी दिलाई जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वरोजगार संबंधी इस प्रशिक्षण में दिव्यांगजनों, महिलाओं व गरीब परिवारों के युवाओं को अवश्य शामिल किया जाए।
————————
Views Today: 2
Total Views: 86