आजाद का बना आयुष्मान कार्ड

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। इसी दौरान हरदा शहर के आजाद शेख ने कलेक्टर श्री गर्ग को उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। आजाद ने बताया कि पोर्टल पर आयुष्मान योजना के तहत वह अपात्र प्रदर्शित हो रहा है। उसने बताया कि वह फेरी लगाकर सामान बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है और उसका फेरीवाला कार्ड भी बना हुआ है। कलेक्टर श्री गर्ग ने आवेदक आजाद शेख की पात्रता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह को उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने आजाद का प्रकरण तैयार कर आयुष्मान भारत निरामय कार्यालय भोपाल के सीईओ को भेजा और कुछ ही देर में भोपाल से आजाद की पात्रता पोर्टल पर दर्ज हो गई। इसके कुछ ही देर बाद आजाद का आयुष्मान कार्ड भी तैयार कर दिया गया। अब आजाद के परिवार के सदस्यों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलने लगेगी। आयुष्मान कार्ड पाकर आजाद व उसके परिवारजन अब बहुत खुश हैं।

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!