अनोखा तीर, हरदा। जिले में किसानों की समस्याओं और मांगो के लिए आंदोलन हेतु कांग्रेस की बैठक आज 29 मार्च को रखी गई है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी डेलीगेट लक्ष्मीनारायण पंवार ने बताया कि, एमएसपी सहित क्षेत्र के किसान भाइयों की अनेकों समस्याएं है, जिनके समाधान के लिए अनेकों बार शासन प्रशासन को धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया। किंतु हमारे किसान भाइयों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। इसलिए कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करने जा रही है। इसी के चलते आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पार्टी की जिलास्तरी बैठक स्थानीय होटल मानसरोवर में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है। श्री पंवार ने कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों जनप्रतिनिधि एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से उक्त बैठक में शामिल होने का आग्रह किया।
Views Today: 2
Total Views: 42