: आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास मार्ग की है। जहां मानकर हास्पिटल के सामने सड़क किनारे गहरे गड्ढों से दुर्घटना का डर बना रहता है। यहां कोई एक या दो नही बल्कि कई गड्ढे हैं, वह भी कतारबद्ध हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रावास के सामने लंबे समय से यह हाल है। यहां एक हैंडपंप भी लगा था। लेकिन देखरेख व रखरखाव के अभाव में यह जमीदोंश हो गया है। जिससे पेयजल व्यवस्था तक चौपट हो गई है। जबकि इसी हैंडपंप से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। परंतु बायपास पर अब पेयजल संकट गहरा गया है। खासकर गर्मी के दिनों में यह कमी ज्यादा खलेगी। यही वजह है कि लोग यह दृश्य देखकर इतना जरूर कहते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 40