एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का इन्दौर ट्रांसफर , मीडिया से बोले…. सफलता यहीं, केवल नाकामी साथ लेकर जाऊंगा : एसपी

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के सबसे छोटे जिलों में शुमार हरदा जिला में अलग ही अनुभव मिला। भौगोलिक दृष्टि से काफी छोटे इस जिले में विभिन्न वर्ग एकजुटता के साथ रहते हैं। यहां की गंगा-जमना तहजीब अन्य जिलों के लिये मिसाल है। मैंनें कई जिलों में सेवाएं प्रदान की। क्योंकि, तबादला एक नियमित प्रक्रिया है। जिसके चलते हमें एक जगह से दूसरी व दसरी से तीसरी जगह जाना ही पड़ता है। ये सबकुछ पुलिस सेवा का एक हिस्सा है। हरदा से जाते समय अपनी सारी सफलताओं को यहीं छोड़कर जा रहा है, वहीं केवल और केवल नाकामी अपने साथ लेकर जाऊंगा, जो मुझे हर समय नाकामी को सफलता में बदलने की प्रेरणा देगा। यही मेरी कार्यपद्धति है। यह बातें पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता दौरान कही। उन्होंनें जिलेवासियों से मिले स्नेह के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कहा कि क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला। जिससे जिले में कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने में मदद मिली। नवागत अफसरों के लिये उन्होंनें कहा कि हरदा छोटा जिला है। यहां नए नवाचार करने का बेहतर माहौल है, जो हमें सार्थक परिणामों की ओर ले जाते हैं। उन्होंनें मीडिया और पुलिस के बेहतर तालमेल पर कहा कि मीडिया एक तरह से आईना है, जो पारदर्शी व्यवस्था के लिहाज से सदैव सहयोगी साबित हुआ है। कार्यकाल में सबसे पेचीदा केस को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में हत्या का एक मामला सामने आया था। उस समय लोग घर से बाहर नही निकल रहे थे, जो पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही था। ऐसी स्थिति में पुलिस टीम कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले की तह तक पहुंची और वारदात से पर्दा उठाया था। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में टीम भावना के साथ काम करने का संदेश दिया। एसपी श्री अग्रवाल ने प्राय: हर एक मामले में पुलिस की टीम गठित कर समय-सीमा में प्रकरण का खुलासा करने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे। इतना ही नही, किसी भी केस में संबंधित थाना की पुलिस को उचित मार्गदर्शन तथा लगातार फीडबैक हासिल करना मानो उनकी कार्यपद्धति का मुख्य हिस्सा रहा। उनके सफलतम कार्यकाल की समाजसेवी संगठन तथा गणमान्य नागरिकों ने प्रशंसा की है।

—————————-

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!