एक ओर सफलता… 65 मोबाइल ट्रेस ! संबंधित आवेदकों को लौटायें

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देश तथा एएसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में सायबर सेल को एक ओर सफलता मिली है। इस बार सायबर सेल को 10-20 नही बल्कि पूरे 65 मोबाईलों को ट्रेस कर जप्त किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता बुलाई। इस दौरान एएसपी राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, आकांक्षा तल्या, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अनिल राठौर एवं उपनिरीक्षक मनोज दुबे मौजूद थे। पिछले दो साल में विभिन्न थानाक्षेत्रों से गुम हुए मोबाईलों को बरामद किया है। जिन्हें कंट्रोल रूम में संबंधित आवेदकों को वापस लौटाएं हैं। गुम मोबाईल को वापस पाकर आवेदकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। क्योंकि उपस्थित आवेदकों में से अधिकांश गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिनके मोबाईल किन्हीं कारणों से गुम हो गए थे। जिसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद सायबर सेल कार्यवाही में जुट गया था। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि सायबर सेल की मदद से करीब 10 लाख रूपए 65 मोबाईल बरामद किए हैं। ये सभी मोबाईल एन्ड्रायड हैं, वहीं हजारों रूपए कीमत के है। मोबाइल को ट्रेस करने के साथ ही उन्हें बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक सायबर सेल अंचना पाटिल, आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चौहान और लोकेश सातपूते की सराहनीय भूमिका रही।

गुम मोबाइल पाकर खुश हुआ रितिक  

आयोजित प्रेसवार्ता के बाद वहां मौजूद आवेदकों को उनके मोबाईल लौटाने की कार्यवाही की। इस दौरान कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला रितिक हरणे अपना मोबाईल लेने आया था। जिसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पिता के साथ अत्येष्टी में गया था। तभी पिता ने यह कहकर हाथों में मोबाईल थमा दिया कि मैं आता हूॅ, इसको संभालकर रखना। परंतु , गलती से बालक ने मोबाईल कहीं छोड़ दिया। इसके बाद थना हाजिर होकर आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसके आधार पर उन्हें उनका मोबाईल वापस मिल गया। इस दौरान रितिक काफी खुश दिख रहा था।

पहले भी ट्रेस हो चुके कई मोबाइल

सायबर सेल में पदस्थ कमलेश सिंह परिहार ने बताया कि मोबाइल गुम हो जाने के बाद संबंधित व्यक्ति काफी निराश दिखाई देता है। क्योंकि, कीमती मोबाइल गुम हो जाने के कारण व्यक्ति को दुख भी होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल के स्पष्ट निर्देश है कि गुम मोबाइलों को जल्द से जल्द ट्रेस किया जाए। इसलिये आवेदन प्राप्त होते ही कार्यवाही शुरू कर देते हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में इससे पहले भी कई मोबाइल ट्रेस कर संबंधितों को वापस लौटाएं थे।

Views Today: 4

Total Views: 36

Leave a Reply

error: Content is protected !!