कल से 6 दिन बंद रहेगी मंडी

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। मार्च महिने के अंतिम सप्ताह में तीज-त्यौहारों के चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी में 29 मार्च से पूरे 6 दिनों तक नीलामी बंद रहेगी। इस संबंध में कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र पारे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। श्री पारे ने बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने 27 मार्च को आवेदन प्रस्तुत कर कहा कि बुधवार 29 मार्च को दुर्गाष्टमी तथा उसके दूसरे दिन गुरूवार 30 मार्च को श्रीरामनवमी का शासकीय अवकाश है। वहीं शुक्रवार 31 मार्च को व्यापारिक लेखाबंदी का कार्य चलेगा। शनिवार 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी एवं 2 अप्रैल को रविवार की छुट्टी तथा 3 मार्च को महावीर जयंती होने के कारण मंडी प्रांगण में कृषि उपजों का घोष विक्रय नही होगा। श्री पारे ने बताया कि 29 मार्च से 3 अप्रैल तक नीलाम कार्य बंद होने के कारण किसान अपनी उपज विक्रय के लिये मंडी लेकर ना आएं। मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि वे उक्त समयावधि में मंडी ना आएं। उन्होंनें कहा कि 29 मार्च के बाद मंगलवार 4 अप्रैल से मंडी में नीलामी शुरू होगी।

Views Today: 4

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!