अवैध रिफलिंग सेंटरों से 23 गैस सिलेंडर जप्त

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा हरदा और टिमरनी में होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी एसबी वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चांडक चौराहा घंटाघर से शब्बीर खान की गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप में 8 नग एवं सोनी सायकल स्टोर में 9 नग गैस सिलिंडर अवैध रुप से भंडारित पाए गए। जिनका उपयोग अन्य छोटे गैस सिलिंडरों में गैस ट्रांसफर करने एवं अधिक दामों में विक्रय करने के उद्देश्य से किया जा रहा था। मौके पर गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग पिन मय रेगुलेटर पाइप के जप्त किए गए।

इसी प्रकार गणगौर स्वीट्स घंटाघर हरदा, बबली जूस एंड चाइनीज प्वाइंट टिमरनी एवं भोले टी स्टाल टिमरनी से 6 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने के कारण जप्त कर प्रकरण बनाया गया। आज की कार्यवाही में कुल 23 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। जांच कार्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गीतराज गेडाम, प्रशांत सिंह कुशवाह, श्रीमती अमृता भट्ट एवं नियुक्ति उमाहिया द्वारा की गई।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

error: Content is protected !!