युवा संवाद का आयोजन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है। जिसके चलते जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला नेहरू युवा केंद्र के साथ हाथ मिलाएंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञ, ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सीबीओ को 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। गैर-राजनैतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले सीबीओ समुदाय आधारित संगठन जिनके पास युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक क्षमता हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिले में अधिकतम 3 सीबीओ का चयन किया जाएगा। मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, हरदा से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम अंतर्गत धरातल पर काम करने वाली सभी सामुदायिक संस्थाएं एवं युवा मंडल आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।

Views Today: 4

Total Views: 30

Leave a Reply

error: Content is protected !!