जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की कार्यसमिति का होगा विस्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मप्र जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को और सक्रिय बनाने तथा अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को जानने हेतु इसकी कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा। गत दिवस संघ के जिलाध्यक्ष आरबी पांडे की अध्यक्षता में स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण में हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हो रहे शासकीय बर्ताव पर गहन चिंता जताई गई। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने बैठक में कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कई प्रकरण लाद दिए गए हैं। हमारे अनेक क्लेम प्रकरणों की समय पर सुनवाई न होने से ये अभी भी लंबित पड़े हैं। इस दौरान संगठन की कार्यसमिति का विस्तार कर संघ की गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया। श्री पांडे ने कहा कि कार्यसमिति बड़ी होने पर हम अधिक से अधिक सदस्यों की समस्याओं को जानकर उनके हित की लड़ाई लड़ सकेंगे। बैठक में निर्णय लिया कि शीघ्र ही विशाल बैठक आयोजित कर कार्यसमिति का विस्तार किया जाए।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!