विकास पवार बड़वाह – इंदौर इच्छापुर हाइवे स्थित ग्राम मनिहार में फिर एक बस हादसा हुआ । जिसमे बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाकर करीब 36 साल के युवक की जान ले ली ।हालाकि पुलिस ने बस बड़वाह थाने पर जप्त की है। वही घटना की जानकारी देते हुए मृतक के दोस्त प्रवीन ने बताया की मेरा दोस्त विनोद पाल खोड़ी शराब फेक्ट्री में काम करता था । आज रात्रि करीब 9 बजे वह अपने घर के सामने सड़क के साइड में खड़ा था। तभी इंदौर से बड़वाह की ओर आ रही पल्लवी बस क्रमांक एम पी 13 पी 0696 के चालक ने ओवर टेक करने में बस सड़क से नीचे उतार दी ।इस दौरान सड़क के साइड में खड़े विनोद पिता बृजलाल पाल को बस की जोरदार टक्कर लगी। जिसके कारण वह कुछ दूरी पर फेका गया । तभी मेने और मेरे दोस्त ने बस का पीछा कर बस को काटकुट फाटे के समीप पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया । जिसकी सूचना देने पर पुलिस ने बस बड़वाह थाने पर लाकर खड़ी कर दी । वही परिजन विनोद पाल को शासकीय अस्पताल बड़वाह लेकर पहुंचे । जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलाल मृतक युवक के शव को पीएम के लिए रूम में रखा है । युवक का पीएम कर शव सुबह परिजनो को सोपा जायेगा ।परिजनो ने बड़वाह थाने पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
चार बच्चियों से उठा पिता का साया —–
मृतक के परिजनो ने बताया की मृतक की चार बच्चियां और पत्नी है। जो मृतक के माता पिता के साथ सयुक्त रूप से रहते थे। जबकि पिता खेती का काम करता है और मृतक विनोद करीब 10 सालो से खोड़ी स्थित शराब फैक्ट्री में काम करके अपने परिवार का लालन पालन करता था ।आज इस घटना के बाद चार बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया।हालाकि की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।
Views Today: 2
Total Views: 66